Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025: अगर आप एक शानदार करियर की तलाश में हैं तो एक्सिम बैंक आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है दरअसल एक्सिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी और अन्य पदों के लिए 28 रिक्तियां जारी की गई हैं जिनके लिए आप 22 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपने ग्रेजुएशन, बी.टेक/बी.ई या किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एक्सिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Overview
भर्ती संगठन | एक्सिम बैंक |
पद का नाम | मैनेजमेंट ट्रेनी, डिप्टी मैनेजर, चीफ मैनेजर |
कुल पद | 28 |
योग्यता | किसी भी विषय में ग्रेजुएट, बी.टेक/बी.ई, या पोस्ट ग्रेजुएट |
आयु सीमा | अधिकतम 40 वर्ष (नियमों के अनुसार छूट लागू) |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 22 मार्च 2025 |
आवेदन अंतिम तिथि | 15 अप्रैल 2025 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
लिखित परीक्षा (संभावित तिथि) | मई 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www।eximbankindia.in |
Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Post Details
एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 28 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमे मैनेजमेंट ट्रेनी के 22 पद, डिप्टी मैनेजर (ग्रेड I) के 5 पद और चीफ मैनेजर (ग्रेड III) के 1 पद भरा जायेगा।
Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Education
एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता को लचीला रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा हिस्सा ले सकें। आपको बस इनमें से कोई एक डिग्री चाहिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, बी.टेक या बी.ई की डिग्री या किसी भी क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है।
Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Age Limit
एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है लेकिन आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Application Fees
एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन के लिए कुछ आवेदन शुल्क रखा गया है।
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवार के लिए सिर्फ 100 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
उम्मीदवार के सलाह दी जाती है उनको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ से ही करना होगा।
Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Salary
एक्सिम बैंक में चयन हो जाने के बाद चयनित उम्मीदवार को शानदार सैलरी दी जाएगी। नोटिफिकेशन बताया गया है की डिप्टी मैनेजर (ग्रेड I) पदों के लिए 48,480 रूपये से 85,920 रूपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
जबकि चीफ मैनेजर (ग्रेड III) पद पर रहकर प्रति माह 85,920 रूपये से 1,05,280 रूपये सैलरी मिलेगी।
Bihar BTSC Dresser Recruitment 2025 : बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती में 3326 पद खाली, 10वी पास योग्य
Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Apply Online
एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन रखा गया है। यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाएं और “APPLY ONLINE” ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो “New Registration” चुनें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी डालें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेग इसे संभालकर रखें।
फॉर्म में अपनी डिटेल्स सावधानी से भरें। ध्यान दें कि हस्ताक्षर बड़े अक्षरों में न हों।
बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करें। अगर ऐसा संभव न हो तो दाएं अंगूठे का इस्तेमाल करें।
एक हस्तलिखित घोषणा पत्र तैयार करें जिसमें लिखें: “I, [आपका नाम], hereby declare that all the information provided by me is true and authentic। I will submit all required documents if needed।” यह सिर्फ अंग्रेजी में होना चाहिए।
शुल्क का भुगतान करें और “SUBMIT” पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन पूरा कर सकते हैं।
Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Important Note
एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें ताकि कोई नियम छूट न जाए। सभी स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान) साफ और अच्छी क्वालिटी के हों इस बात का भी विशेष ध्यान रखे।
अधिकतर उम्मीदवार फॉर्म भरते समय जल्दबाजी करते है लेकिन फॉर्म भरते वक्त जल्दबाजी न करें क्योंकि बाद में बदलाव का ऑप्शन नहीं होगा। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की नई अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
Exim Bank Management Trainee Recruitment 2025 Important Date
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 22 मार्च 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 15 अप्रैल 2025
- लिखित परीक्षा की संभावित तारीख: मई 2025